Site icon

तीन साल में प्रदेश में 1.30 लाख करोड़ का निवेश हुआ : संजीव अरोड़ा

01 Arora 1

पंजाब में 1,400 करोड़ रुपए निवेश करेगी आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी

पंजाब सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों के कारण आज देश की कई बड़ी कंपनियां राज्य में निवेश के लिए आगे आ रही हैं। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से अब तक पंजाब में लगभग 1.30 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे करीब 5 लाख लोगों को रोजगार मिला है।

उन्होंने कहा कि आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड राज्य में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश कर बरनाला जिले के गांव बड़बर में नई एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट (API) निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिससे लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को पर्यावरण मंजूरी मिल चुकी है और जमीन कंपनी के पास है।

आईओएल केमिकल्स भारत की अग्रणी एपीआई और विशेष रसायन निर्माता कंपनी है, जो दर्द, बुखार और सूजन के इलाज में उपयोग होने वाली दवा आइबूप्रोफेन की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता भी है। कंपनी की एक यूनिट पहले से ही फतेहगढ़ छन्ना, बरनाला में कार्यरत है। नई यूनिट शुरू होने के बाद पंजाब में कंपनी का कुल निवेश 2,533 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा और इसकी सभी यूनिट्स में लगभग 3,100 लोग काम करेंगे।

संजीव अरोड़ा ने कहा कि बड़बर गांव में प्रस्तावित यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट पंजाब को फार्मास्यूटिकल और केमिकल उद्योग का नया केंद्र बनाने में मदद करेगा।

Exit mobile version