Site icon

जीएमएसएसएस सेक्टर-26 मैदान में खेले गए कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी के मुकाबले

Screenshot 2025 10 28 22 17 10 91

चंडीगढ़ : जीएमएसएसएस सेक्टर-26 मैदान में खेले गए कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में चंडीगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे को छह विकेट से मात दी। चौथे दिन चंडीगढ़ के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए रेलवे को दूसरी पारी में 163 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद मेजबान ने 75 रनों का आसान लक्ष्य सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में 154/6 से आगे खेलते हुए रेलवे की टीम बड़ी साझेदारियां नहीं बना पाई। चंडीगढ़ की ओर से कप्तान नील धालीवाल (3/17) और जसकीरत सिंह मेहरा (3/38) ने 3-3 विकेट लिए जबकि पारस (2/21) ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। रेलवे की ओर से केवल अभिषेक कौशल (44) और विकेटकीपर सचिन काकोडिया (41) ही कुछ देर टिक पाए, और टीम 45.3 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन ओपनर दुष्यंत (31) ने पारी को संभाला। वहीं पारस कुमार ने सिर्फ 8 गेंदों में 21 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। चंडीगढ़ ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर शानदार छह विकेट से जीत अपने नाम की।

Exit mobile version