Site icon

गायक सतविंदर बुग्गा का रोमांटिक गीत “कौन निशाने ते” रिलीज

IMG 20251018 WA0348

Bharat News Network :-

*गायक सतविंदर बुग्गा का रोमांटिक गीत “कौन निशाने ते” रिलीज*
चण्डीगढ़ (अमरपाल नूरपुरी) – पंजाब के लोकप्रिय गायक कलाकार सतविंदर बुग्गा एक लंबे अंतराल के बाद फिर संगीत प्रेमियों के लिए दिल को छू लेने वाला पंजाबी रोमांटिक गीत कौन निशाने ते लेकर आये हैं जिसे मोटिवेट म्यूजिक और तरनजीत विर्क ने पेश किया है।

हॉल ही में रिलीज हुए इस खूबसूरत रोमांटिक गीत को कलमबद्ध किया है गीतकार अमरजीत चीमा ने और इसे मधुर संगीत से सजाया है स्वः संगीत सम्राट चरणजीत आहूजा ने जिनका नाम पंजाबी संगीत की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं। गायक सतविंदर बुग्गा ने बताया कि इस गीत को तैयार करने में पूरी मेहनत की गई है और वीडियो निर्देशक कमलप्रीत जॉनी ने इसे बड़ी खूबसूरती से फिल्माया है। वीडियो गीत के लीड कलाकार कुलविंदर बिल्ला और सुरक्षा गेरे ने भी अपना रोल बाखूबी निभाया है। अनगितनत हिट पंजाबी गीतों के गायक सतविंदर बुग्गा का पंजाबी संगीत जगत में एक अलग मुकाम है। उन्हें यकीन है कि उनका यह नया गीत श्रोताओं की कसौटी पर खरा उतरेगा।

Exit mobile version