Site icon

DIG हरचरण भुल्लर: CBI को चंडीगढ़ स्थित कोठी से मिला 5 करोड़ नकद, 1.5 किलो सोना और 22 महंगी घड़ियां — जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Screenshot 2025 10 17 104116 e1760717508938

चंडीगढ़। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गुरुवार को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि डीआईजी ने एक बिचौलिए के जरिए मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगी थी।

भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं। सीबीआई ने ट्रैप लगाकर डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को चंडीगढ़ के सेक्टर-21 से रिश्वत लेते दबोचा। एजेंसी ने उनके बिचौलिए कृष्णू को भी गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को दोनों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उनके रिमांड की मांग की जाएगी।

CBI की आठ टीमों ने वीरवार को चंडीगढ़, मोहाली, अंबाला और रोपड़ सहित सात ठिकानों पर छापेमारी की। छापों के दौरान डीआईजी के ऑफिस, घर, फार्म हाउस और अन्य संपत्तियों की गहन जांच की गई।

CBI को डीआईजी भुल्लर के घर से बरामद हुआ:

बिचौलिए कृष्णू के घर से भी सीबीआई ने 21 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान डीआईजी और कृष्णू ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की है।

सीबीआई को चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-40 के मकान नंबर 1489 से भारी मात्रा में नकदी, सोना और संपत्ति के दस्तावेज मिले। कैश की गिनती के लिए कई मशीनें मंगवानी पड़ीं।

Exit mobile version