Site icon

भारत विकास परिषद एवं मारवाड़ी महिला संगठन ने मिलकर करवाचौथ पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया

भारत विकास परिषद एवं मारवाड़ी महिला संगठन ने मिलकर करवाचौथ पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया

भारत विकास परिषद एवं मारवाड़ी महिला संगठन ने मिलकर करवाचौथ पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया

भारत विकास परिषद शाखा नॉर्थ 5 चंडीगढ़ एवं मारवाड़ी महिला संगठन ने मिलकर प्रेमलता शाह,मधु मित्तल और बिना रावत की अध्यक्षता में राजस्थान भवन सेक्टर 33 चंडीगढ़ में करवा चौथ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया इसमें मारवाड़ी समाज की तरफ से आकर्षक स्टॉललगाए गए राजस्थान से मेहंदी वाले बुलाए गए और तंबोला, फन गेम्स के साथ राजस्थान,हिमाचल,पंजाब और हरियाणा के कल्चर प्रोग्राम भी इस कार्यक्रम धूम धाम से किये गए कार्यक्रम मे भा वी प की महिला प्रमुख निर्मल अग्रवाल स्टेट महिला प्रमुख मीना राणा शाखा महिला प्रमुख राखी शर्मा,कांता जैन,आशा शर्मा,राजेश कुमारी, राजेश धवन राजस्थान समाज के सदस्यों सहित 100 महिलाओ ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिया कार्यक्रम मेकरवा चौथ पर रेनू रावत ने मेहंदी इवेंट किया जिसमें गुंजन शाह, वंदना, अनु, अनीता, एवं बच्चों द्वारा स्टौल लगाए गए। अध्यक्ष दीपक मित्तल और ब्रांच महासचिव कमलेश अरोड़ा ने बताया कि इस प्रोग्राम का सभी महिलाओ ने कार्यक्रम मे खूब आनंद लिया कार्यक्रम उपरांत भोजन प्रसाद वितरित किया गया

Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurt: 10 Oct 2025 आज देशभर में सुहागनों ने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. इस दिन व्रत-उपासना से पति की आयु लंबी होती है और दांपत्य जीवन में सुख-संपन्नता बनी रहती है. यह व्रत निर्जला रखा जाता है और रात को चांद देखने के बाद ही सुहागनें पति के हाथ से जल ग्रहण कर उपवास खोलती हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि करवा चौथ के व्रत के बारे में भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी और भगवान शिव ने पार्वती को को बताया था. हर साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ मनाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. आइए जानते हैं कि करवा चौथ पर आज पूजा का शुभ मुहूर्त और चांद निकलने का समय क्या है.

करवा चौथ की तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 9 अक्टूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट से लेकर 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को रखा जा रहा है.

करवा चौथ पर शाम की पूजा का मुहूर्त
करवा चौथ पर शाम को प्रदोष काल में पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस अबूझ घड़ी में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और चौथ माता की पूजा होती है. इस बार संध्याकाल में चौथ माता की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 56 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगा.

Exit mobile version