Site icon

यशिका शर्मा नजर आयेगी दंगल टीवी शो रिमझिम में

यशिका शर्मा नजर आयेगी दंगल टीवी शो रिमझिम में

यशिका शर्मा नजर आयेगी दंगल टीवी शो रिमझिम में

एक कलाकार जो छोटी सी उम्मीद मे , अपनी माॅ का हाथ पकड़कर चली थी मेहनत और लगन ने आज दंगल टीवी के मंच पर खड़ा कर.दिया । पिंजोर की रहनेवाली यशिका शर्मा टीवी शो रिमझिम के मुख्य किरदार में नजर आएगी , जो 13 अक्टूबर से दंगल टीवी पर आएगा।

यशिका शर्मा स्टार अकेडमी डेराबस्सी की छात्रा है, उन्होंन अकेडमी और अपने माता पिता का नाम हमेशा रौशन किया है , छोटी उम्र से ही यशिका अच्छी कलाकार थी , कई गाने , भजन , सीरियल उन्होंन पहले भी किया है । उनकी माॅ की मेहनत सराहनीय है , पिजोर से सिखाने के लिए डेराबस्सी लाना शूटिंग के लिए अलग अलग जगह ले जाना बहुत कठिन है पर उन्होंन कर.दिखाया , उनकी मेहनत ने ये साबित किया की बेटियों को मौका तो दो , वो आसमान छू लेंगी ।

स्टार अकेडमी की प्रभारी प्रिया सिंह ने ये सारी जानकारी देते हुए बताया कि , उन्हे पहले दिन से ही यशिका की काबिलियत पर भरोसा था । उन्होंने कहा यशिका की सफलता उन सब बच्चो और उनके अभिभावकों के लिए एक प्रेरणा है , कि अगर आप मेहनत करोगे , सफलता आपके कदम चमेली |

Exit mobile version