Site icon

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिलकर विजय दशमी और संघ शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम मनाया- चंडीगढ़

WhatsApp Image 2025 10 05 at 4.01.15 PM

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिलकर विजय दशमी और संघ शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम मनाया- चंडीगढ़

Bharat News Network: आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विवेकानंद नगर सैक्टर 44/45/50/51/63/33/34 और बुडैल ने मिलकर विजय दशमी और संघ शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम शहीद उद्यम सिंह भवन सैक्टर 44 में मनाया गया.

 

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कमल शर्मा समाज सेविका और महिला प्रधान श्री राधा कृष्ण मंदिर सैक्टर 44 रही, कार्यक्रम में श्री राम मिलन जी का बौधिक रहा और आपने संघ की 100 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला पंच परिवर्तन विषय और शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी दी, आज के कार्यक्रम में नगर के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे और मातृशक्ति बहुत संख्या में उपस्थित थी इस के अतिरिक्त एरिया काउंसलर श्री Jasmanpreet जी और राजिंदर शर्मा उपस्थित थे

कार्यक्रम में नगर संघ संचालक श्री रमेश बंसल जी, नगर कार्यवाह राजिंदर रावत और पालक श्री विजय जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में श्री नरेश मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया और अंत में सभी लोगों ने लंगर का आनंद लिया💐

Exit mobile version