Site icon

होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 ने पहले दिन ही ₹89+ करोड़ की कमाई संग तोड़ा रिकॉर्ड

2025 9image 12 46 064871972kantara ll

थलापति विजय की रैली में भगदड़ की घटना के बाद , रद्द किया ‘कांतारा चैप्टर 1’ का इवेंट

Bharat News Network: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 आखिरकार सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है और आते ही इसने दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। शानदार रिव्यू के साथ, यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है, पहले ही दिन इसने दुनिया भर में ₹89+ करोड़ की कमाई अपने नाम की है। ब्लॉकबस्टर की इस शुरुआत के साथ, फिल्म 2025 की पहली 1000 करोड़ की फिल्म बनने की राह पर आगे बढ़ रही है।

जी हाँ, कांतारा: चैप्टर 1 ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज करना शुरू कर दिया है। पहले दिन ही दुनिया भर में ₹89+ करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। ऑडियंस और क्रिटिक्स से बेहद प्यार पाकर और जबरदस्त वर्ड ऑफ़ माउथ के दम पर, यह फिल्म अपनी कमाई से नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स बनाने की दिशा में बढ़ रही है।

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुँचेगी।

फिल्म ‘कांताराः चैप्टर 1’ के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।

Exit mobile version