Site icon

जी एस टी में मोदी सरकार के द्वारा किये सुधारों को जनता के पास जाकर समझाएं : टंडन

Screenshot 2025 09 25 22 40 31 38

मोदी सरकार द्वारा जी एस टी बदलाव से लोगों को मिलेगी राहत : संजय टंडन

Bharat News Network:

चंडीगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुड्स सर्विस टैक्स में किये गए सुधारों से देश की जनता को होने वाले लाभ से सीधा सीधा जोड़ने और उनको इसके प्रति जागरूक करने के भाव से शुरू किये गए #NextGenGST पर परिचर्चा को लेकर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों, पार्षदों और जिला अध्यक्षों की पार्टी कार्यालय कमलम में बैठक हुई |

बैठक की अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने की और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने इसमें विशेष रूप से भाग लिया और उपस्थित सभी पदाधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने इसमें बड़े बदलाव तो कर दिए , इसको लागू भी कर दिया , अब इसको घर घर, आसपास के बाजारों में जाकर व्यापारियों को इन सुधारों की जानकारी देना, दुकानदारों को और लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और उनको बढ़ावा देने के लिए जागरूक करने के लिए हमें अभी से कमर कसनी होगी और जनता के बीच जाकर इसके फायदों को बताना होगा ।

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को प्रण देते हुए कहा कि वे सभी स्वदेशी को अपना कर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार करें | इस अवसर पर भाजपा चंडीगढ़, GST समिति, सह संयोजक नवीन सोनी एवं अरुण गोयल भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version