Site icon

निसान ने नई निसान मैग्नाइट के ई20-कम्पैटिबल होने की पुष्टि की

WhatsApp Image 2025 09 24 at 7.01.40 PM

निसान ने नई निसान मैग्नाइट के ई20-कम्पैटिबल होने की पुष्टि की

Bharat News Network: चंडीगढ़: निसान मोटर इंडिया ने वैकल्पिक ईंधन और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के लिए इनोवेटिव समाधान पर केंद्रित सरकार की पहल को पूरा समर्थन देने की बात कही है। कंपनी ने कहा कि वह लगातार प्रोडक्ट इनोवेशन एवं सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस के माध्यम से इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध है।

नई निसान मैग्नाइट ने प्रतिष्ठित 5-स्टार जीएनसीएपी सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करते हुए गुणवत्ता एवं सुरक्षा के प्रतीक तौर पर अपनी पहचान को मजबूती दी है। निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में नई निसान मैग्नाइट के लिए 10 साल की वारंटी भी शुरू की है, जो सेगमेंट में अपनी तरह का पहला वारंटी प्रोग्राम है। यह लंबी अवधि में ग्राहकों के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नई निसान मैग्नाइट के दोनों उपलब्ध पावरट्रेन ई20 के अनुरूप हैं। 1.0 लीटर एचआर10 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन अगस्त, 2024 से ई20 के अनुरूप है। बीआर10 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन फरवरी 2025 से ई20 के अनुरूप है।

निसान की मजबूत इंजीनियरिंग एवं हाई बिल्ड क्वालिटी के साथ सभी नए एवं मौजूदा मैग्नाइट व्हीकल्स ई20 ईंधन से चलने में सक्षम हैं और इनमें किसी तरह की उल्लेखनीय परेशानी नहीं देखने को मिली है। निसान ने हरित ईंधन (ग्रीन फ्यूल) और कम उत्सर्जन की ओर कदम बढ़ाने की अपनी साझा प्रतिबद्धता के तहत ई20 ईंधन को अपनाने की भारत सरकार की पहल के साथ पूरी कम्पैटिबिलिटी सुनिश्चित की है।

Exit mobile version