Site icon

श्रीमद भागवत कथा व वृन्दावन प्राकटय उत्सव का आयोजन 27 सितम्बर से

article14151

गायक बी प्राक और मुनीश बजाज आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिले

चंडीगढ़, 21 सितम्बर 2025 – श्री कृष्ण प्रिया जू संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में 27 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में रोजाना दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। श्री श्री 1008 सिद्ध योगी बचन नाथ बचन जी महाराज की स्मृति में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा I

इस अवसर पर विश्व विख्यात कथा व्यास परम पूज्य इंद्रेश महाराज अपनी दिव्य वाणी में कथा श्रवण करवाएंगे। गायक बी प्राक, आयोजक और मुनीश बजाज, सयोंजक आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिले और उन्हें कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। इस अवसर पर गायक बी प्राक ने बताया कि इस भागवत कथा में देश के जानेमन संत पहुंच रहे है, जो लोगों को ज्ञान की बातें बताएंगे और श्री मद भागवत कथा का पाठ करेंगे।

गायक बी प्राक ने बताया कि कथा के बाद भजन गायकों द्वारा नित्य भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।

Exit mobile version