Site icon

सीएसआईआर-सीरी का 73वाँ स्थापना दिवस समारोह 21 सितम्‍बर को

article14145

सीएसआईआर-सीरी का 73वाँ स्थापना दिवस समारोह 21 सितम्‍बर को

पिलानी, 20 सितम्‍बर, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) – केन्‍द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्‍थान (सीएसआईआर-सीरी), पिलानी अपना 73वाँ स्थापना दिवस 21 सितम्‍बर को हर्ष एवं उल्लासपूर्वक मनाने जा रहा है।

इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार असवाल, सदस्य, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार मुख्य अतिथि तथा प्रो. संजीव शर्मा, कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि वैज्ञानिकों, कर्मचारियों तथा आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करेंगे। समारोह के दौरान संस्थान की ‘वार्षिक रिपोर्ट 2024-25’ एवं ‘प्रौद्योगिकी संग्रह’ का विमोचन किया जाएगा तथा कर्मचारियों को स्‍थापना दिवस सेवा सम्मान पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

स्थापना दिवस के संबंध में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों, चल रहे अनुसंधान कार्यों एवं शोध परियोजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सीरी ने औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ए आई, सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी और सामाजिक उपयोगिता आधारित अनुप्रयोगों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इसके अलावा संस्‍थान जनमानस की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप अपने शोध कार्यों से कृषि एवं अन्‍य क्षेत्रों कोलाभान्वित करने के लिए भी शोधरत है। डॉ. पंचारिया ने बताया कि स्थापना दिवस पर विभिन्‍नउद्योगों एवं शिक्षण संस्‍थानों से समझौता ज्ञापनों (MoUs) और प्रौद्योगिकी अंतरणों का आदान-प्रदान किया जाएगा और सीरी की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

Exit mobile version