Site icon

श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 चल रही कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ जी ने कथा के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं को बताया

Screenshot 2025 09 13 09 06 20 65

चंडीगढ़ । श्रीमद् भागवत महापुराण का महात्म्य श्री मद्भागवत कथा प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चंडीगढ में दिनांक 08.09.2025 से 14.09.2025 तक सायं 3:30 से 6:30 बजे तक कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है।

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चल रही कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ जी महाराज ने कथा के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं को बहुत ही विस्तृत रूप से बताया किस प्रकार उन्होंने ने किस प्रकार कंस का वध किया भगवान श्री कृष्ण का गोवर्धन पर्वत के बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया । प्रवचन सुनने के लिए ट्राई सिटी के भक्त रोजाना मंदिर में पहुंच रहे हैं।

मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम मे बहुत ही सुन्दर व्यवस्था की हुई है। कथा का अंतिम दिन है रविवार दिनांक 14.9.2025 को सुबह कथा का समापन हवन एवं उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है

Exit mobile version