Site icon

चण्डीगढ़ द्वारा रेज़िंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस विषय पर एक सेमिनार आयोजित

Screenshot 2025 09 12 20 46 37 81 1

चण्डीगढ़ द्वारा रेज़िंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस विषय पर एक सेमिनार आयोजित

Bharat News Network:

चण्डीगढ़। चैंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज़ ( सीसीआई ) ने उद्योग विभाग, चण्डीगढ़ (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत) के सहयोग से रेज़िंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैम्प) विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र को जागरूकता और प्रमुख सरकारी योजनाओं व सहयोग तंत्रों तक पहुँच प्रदान कर सशक्त बनाना था।

मुख्य अतिथि पवितर सिंह (पीसीएस), निदेशक, उद्योग विभाग, चंडीगढ़ ने एमएसएमई क्षेत्र को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और उद्यमियों को विकास और नवाचार के लिए उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। उद्योग विभाग ने एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और पहलों पर विस्तार से जानकारी साझा की तथा इन अवसरों में भागीदारी और उपयोग को बढ़ावा दिया।

सेमिनार में 110 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें उद्यमी, उद्योग विशेषज्ञ और एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े हितधारक शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन एक इंटरैक्टिव सत्र और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसने एमएसएमई क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने और प्रदर्शन को तेज़ करने की दिशा में एक सफल कदम को चिह्नित किया।

Exit mobile version