Site icon

शिक्षिका राशि श्रीवास्तव को ‘स्टेट टीचर्स एवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया

Screenshot 2025 09 08 17 29 46 55

शिक्षिका राशि श्रीवास्तव को ‘स्टेट टीचर्स एवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया

Bharat News Networks :

चंडीगढ़। चंडीगढ़ की प्रतिभाशाली शिक्षिका राशि श्रीवास्तव को ‘स्टेट टीचर्स एवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पंजाब के गवर्नर व यूटी एडमिनिस्ट्रेटर गुलाब चंद कटारिया द्वारा टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 44 में बतौर अध्यापिका राशि श्रीवास्तव को उनके क्रिएटिविटी, इन्नोवेशन और इंक्लूसिव प्रैक्टिसेज के लिए जाना जाता है। उन्हें स्कूल प्रिंसिपल द्वारा ‘किंडरगार्टन ब्लॉक की इनोवेशन एम्बेसडर’ नियुक्त किया गया है। राशि कम साधनों से पढ़ाई के लिए सामग्री बनाती हैं और बच्चों को खेल और गतिविधियों के जरिए सिखाती हैं। साथ ही, वे स्वयं शैक्षिक कविताएँ और गीत लिखकर उन्हें संगीतबद्ध करती हैं।

राशि कक्षा को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल साधनों का उपयोग करती हैं। विशेष जरूरतों वाले बच्चों को पढ़ाने और सबको साथ लेकर चलने के उनके प्रयास सराहनीय हैं। शिक्षा में उनके खास योगदान के लिए उन्हें पिछले साल राज्य प्रशस्ति पुरस्कार 2024 मिला था ।

इस सम्मान के लिए मैं अपने माता-पिता, परिवार, स्कूल मैनजमेंट, कॉर्डिनेटर शिम्मी जस्सल और प्रिंसिपल मोनिका चावला का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। मैं चाहती हूँ कि हर बच्चा खेल-खेल में सीखते हुए मुस्कुराए और आगे बढ़े।

Exit mobile version