Site icon

पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने अनंत चतुर्दशी पर आयोजित किया 181वां अन्न भंडारा

ae1401a4 74a3 40a0 93c1 5c60caa1edd3

पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने अनंत चतुर्दशी पर आयोजित किया 181वां अन्न भंडारा

Bharat News Network: पंचकूला । पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में 181वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, पंचकूला में बड़े श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने अन्न भंडारे और अनंत चतुर्दशी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनंत चतुर्दशी के दिन जरूरतमंदों की सेवा और भोजन वितरण का विशेष महत्व है। अनंत चतुर्दशी का दिन हमारे लिए केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का संदेश भी देता है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर न केवल उनकी सहायता का प्रयास करते हैं, बल्कि यह संकल्प भी लेते हैं कि समाज में सहयोग और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाते रहेंगे।

यह परंपरा हमारे ट्रस्ट द्वारा वर्षों से निभाई जा रही है और हम इसे भविष्य में भी और बड़े स्तर पर जारी रखेंगे।
भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया अन्न ग्रहण कियाट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को लगातार आयोजित करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने मोरनी, कालका में भारी बरसात की वजह से हुए नुकसान का लिया जायजा

Exit mobile version