Site icon

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (सीपीएल) द्वारा आयोजित इस लीग का सातवां दिन भी बारिश की भेंट

Screenshot 2025 09 04 16 12 08 14

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (सीपीएल) द्वारा आयोजित इस लीग का सातवां दिन भी बारिश की भेंट

Bharat News Networks : चण्डीगढ़। चंडीगढ़ मे लगातार बारिश ने एक बार फिर चंडीगढ़ प्रीमियर लीग का मज़ा किरकिरा कर दिया। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस लीग के सातवें दिन बुधवार को सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दोनों मुकाबले रद्द कर दिए गए।

ग्राउंड स्टाफ के लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण दिन रहा। उन्होंने पिच को सुरक्षित रखने और आउटफील्ड को सुखाने में पूरा जोर लगाया। सुपर सॉपर लगातार घास से नमी सोखता रहा, लेकिन इसके बावजूद खेल संभव नहीं हो सका।

सुबह का मुकाबला चंडीगढ़ किंग्स और कैपिटल स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाना था जबकि दोपहर में अल्ट्रूशियन्स और डॉ. मोरपेन डैज़लर्स आमने-सामने होते। लेकिन बारिश के चलते दोनों मैच रद्द कर दिए गए और टीमों को अंक साझा करने पड़े।

गुरुवार सुबह डॉ. मोरपेन डैज़लर्स का मुकाबला चंडीगढ़ किंग्स से होगा, जबकि दोपहर के मैच में तलनोआ टाइगर्स का सामना पंचकूला बैशर्स से होगा।

Exit mobile version