Site icon

अंकुर स्कूल में शिक्षक क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित

Screenshot 2025 09 04 19 08 25 56

अंकुर स्कूल में शिक्षक क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित

Bharat News Networks : चण्डीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय परिसर, सेक्टर-14 में स्थित अंकुर सीनियर सेकेंडरी को-एजुकेशनल स्कूल में “छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना” विषय पर एक दिवसीय शिक्षक क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के 60 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री रंजना भारद्वाज (मास्टर ट्रेनर, सीबीएसई) और डॉ. सुमन लता (प्रधानाचार्या, विद्या वैली स्कूल, मोहाली) थीं। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं को समझने तथा उनमें सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और तनाव प्रबंधन की क्षमता विकसित करने के लिए उपयोगी सुझाव दिए।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री अरुणा धीमान ने दोनों वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शिक्षकों के अनुभव को समृद्ध करते हैं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करते हैं।

ये भी पढ़ें : अक्षय शर्मा ने एबीवीपी पीयू छात्र चुनावों में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका मतदाताओं का किया धन्यवाद

Exit mobile version