Site icon

अक्षय शर्मा ने एबीवीपी पीयू छात्र चुनावों में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका मतदाताओं का किया धन्यवाद

Screenshot 2025 09 03 19 52 05 55 e1756917408691

अक्षय शर्मा ने एबीवीपी पीयू छात्र चुनावों में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका मतदाताओं का किया धन्यवाद

Bharat News Network :

चण्डीगढ़। एबीवीपी पीयू छात्र चुनावों में विजयी होने में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता अक्षय शर्मा ने बुधवार को सभी छात्रों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एबीवीपी के सिद्धांतों में अपना विश्वास जताया।

एबीवीपी ने छात्र चुनाव में शानदार जीत हासिल की और अध्यक्ष का पद भी सुरक्षित किया। गौरव वीर सोहल ने चुनाव 258 वोटों के आरामदायक अंतर से जीता।

अक्षय शर्मा ने कहा कि बीजेपी समावेशी विकास में विश्वास रखती है और छात्रों को अपने भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने की भविष्य की रणनीति का केंद्र मानती है। पीयू चुनावों के परिणाम आज सुबह घोषित किए गए।

 

 

ये भी पढ़ें : ट्राइडेंट ग्रुप ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु बढ़ाया हाथ

Exit mobile version