Site icon

न्यू चंडीगढ़ मोहाली से बाढ़ प्रभावित इलाकों में आज 2 सितम्बर को भेजी जा रही खाद्य सामग्री

Screenshot 2025 09 01 22 57 41 04

न्यू चंडीगढ़ मोहाली से बाढ़ प्रभावित इलाकों में आज 2 सितम्बर को भेजी जा रही खाद्य सामग्री

Bharat News Nework:

न्यू चंडीगढ । पंजाब के कई क्षेत्र आज बाढ के पानी की मार झेल रहे हैं। जिन क्षेत्रो में बाढ़ के पानी ने सबसे ज़्यादा तबाही मचाई है, वहाँ समाजसेवी संस्थाओं, सरकारों और यहाँ तक कि अन्य राजनीतिक दलों द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इसी तरह, न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर गरीबदास कस्बे से, आस-पास के लगभग चार गाँवों के युवाओं, सरपंचों और पंचों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन पहुँचाने की सेवा शुरू की है, जिसके तहत कल रात लगभग पाँच सौ राशन किट तैयार की गई हैं, जो आज, 2 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी जाएँगी।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए मुल्लांपुर गरीबदास न्यू चंडीगढ के सरपंच जतिंदर सिंह धालीवाल और फिरोजपुर बांगर के समाजसेवी सरबजीत सिंह ने बताया कि आज 2 सितम्बर को इन पाँच सौ किटों को दो ट्रॉलियों में भरकर फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँचाया जा रहा है। जिसमें दैनिक उपयोग में आने वाली चीनी, चाय पत्ती, सूखा दूध पावडर के पेकेट , सरसों व रिफाईंड तेल, बिस्कुट, आटा, चावल आदि हैं, जिनकी पैकिंग की सेवा गांव फिरोजपुर, भडोंजियां, पैतंपुर, रतवाड़ा और मुल्लांपुर गरीबदास न्यू चंडीगढ के युवाओं द्वारा पिछले कुछ दिनों से एकत्र की जा रही समग्री है।

उन्होंने बताया कि इस सेवा में मुल्लांपुर गरीबदास न्यू चंडीगढ के अधिकतर दुकानदारों के बच्चों और किसानों के बच्चों ने तन, मन और धन से योगदान दिया है। इस अवसर पर उनके अलावा इन सेवाओं में योगदान देने वाले अन्य गांवों के युवा, बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद थे।

Exit mobile version