Site icon

सदाबहार गायक किशोर कुमार की 96वीं जयंती का भव्य आयोजन टैगोर थियेटर मे

Screenshot 2025 09 01 18 25 20 72

सदाबहार गायक किशोर कुमार की 96वीं जयंती का भव्य आयोजन टैगोर थियेटर मे

Bharat News Network :

चण्डीगढ़। रविवार शाम 4:30 बजे सदाबहार गायक किशोर कुमार की 96वीं जयंती का भव्य आयोजन टैगोर थियेटर मे किया गया.इस शो में मशहूर गायक बिश्वनाथ मुखर्जी (मुंबई), ने भी अपनी विशेष प्रस्तुति दी,शिखा टंडन (यूएसए), से स्पेशल इस प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए आई, कार्यक्रम का आगाज़,जिंदगी एक सफर है सुहाना गीत के द्वारा विश्वनाथ मुखर्जी द्वारा किया गया

उसके बाद वीरेंद्र धीमान और तनिष्का ने तेरा मेरा तेरा मेरा दिल से दिल मिल गया गीत गाया, एचसीएस अधिकारी जगदीप डांडा और राधिका ग्रोवर ने मैं तेरे प्यार में पागल गीत की शानदार प्रस्तुति दी डॉ गुरप्रीत सिंह मावी और सुचेता ने पिया पिया मोरा जिया पुकारे गीत की शानदार प्रस्तुति दी.

किशोर कुमार फैन क्लब के वाइस प्रेसिडेंट परमिंदर सिंह ने वादा तेरा वादा गाकर खूब रंग जमाया, नंदकिशोर और दिव्यांशी ने हाल कैसा है जनाब का, कोई रोको ना दीवाने को -डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज, दिल की बातें दिल ही जाने अभिजीत पटियाला और शुभंगानी पटियाला ने पेश किया, अकेला गया था मैं आप यहां आए किस लिए -अमित सहगल और कीर्ति सयान, जानू मेरी जान है राजेश कपिल प्रिंस पटियाला, और पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी – मधुसूदन और बब्बल अरोड़ा में अच्छा तो हम चलते हैं गीत गाया।

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर बलजीत सिंह ने टाइटल गीत बिन फेरे हम तेरे गीत गाकर समां बांध दिया संगीत संयोजन संतोष कटारिया द्वारा किया गया । इस बार पहली बार भारी ऑर्केस्ट्रा और 20 से अधिक गायक कलाकारों द्वारा किशोर दा को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई. एंट्री सभी लोगों के लिए हमेशा की तरह बिल्कुल फ्री रही।

Exit mobile version