Site icon

पार्क अस्पताल, करनाल ने 600 रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की

Screenshot 2025 08 30 17 51 25 90 1

पार्क अस्पताल, करनाल ने 600 रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की

Bharat News Network :

करनाल: पार्क अस्पताल, करनाल ने शनिवार को 600 से अधिक रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी करने की घोषणा की ।पार्क हॉस्पिटल्स उत्तर भारत का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क है, जिसमें 19 अस्पताल, 3500 बेड, 800 आईसीयू बेड, 14 कैथ लैब, 45 मॉड्यूलर ओटी और 1000 से अधिक डॉक्टर हैं।

सिटीन्यूज़ नॉउ को बताते हुए डॉ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पार्क महोत्सव के तहत पार्क अस्पताल में मरीजों को 31 अक्टूबर तक निशुल्क रोबोटिक तकनीक उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका उद्देश्य हर वर्ग के लोगों के लिए उन्नत स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाना है।

इस रोबोटिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का नेतृत्व डॉ भानु प्रताप सिंह सलूजा कर रहे हैं, जिन्हें 20 से अधिक वर्षों के अनुभव है और 25000 से अधिक सफल ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं।कंसलटेंट ऑर्थोपेडिक्स डॉ शरद चौधरी ने कहा कि पार्क हॉस्पिटल क्षेत्र में एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो रोबो सूट, रोबो आई और हाथ से लैस है जो अभूतपूर्व सटीकता, दक्षता और बेहतर रोगी परिणाम प्रदान करते हैं।

सीईओ डॉ सचिन सूद ने बताया कि पड़ोसी शहरों पानीपत, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, शाहाबाद, शामली, बागपत और असंध से मरीज अब पार्क अस्पताल, करनाल में रोबोटिक घुटने रिप्लेसमेंट कराने आ रहे हैं ।

Exit mobile version