Site icon

स्वराज ट्रैक्टर्स ने पार किया 25 लाख यूनिट उत्पादन का ऐतिहासिक मुकाम

Screenshot 2025 08 29 19 46 35 16 1

स्वराज ट्रैक्टर्स ने पार किया 25 लाख यूनिट उत्पादन का ऐतिहासिक मुकाम

Bharat News Network : मोहाली। महिंद्रा समूह का हिस्सा और भारत के अग्रणी ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक, स्वराज ट्रैक्टर्स ने आज पंजाब के मोहाली स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र से 25 लाखवां ट्रैक्टर रोल-आउट करने की घोषणा की। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि 2022 में 20 लाख उत्पादन का आँकड़ा पार करने के सिर्फ तीन साल बाद हासिल हुई है, जो स्वराज ट्रैक्टर्स को भारत के घरेलू ट्रैक्टर उद्योग में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला ब्रांड सिद्ध करती है।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, श्री विजय नाकरा, अध्यक्ष – फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, “स्वराज के 25 लाख उत्पादन की उपलब्धि किसानों की पीढ़ियों द्वारा ब्रांड पर जताए गए भरोसे को दर्शाता है की आत्मनिर्भर भारत की भावना से जन्मा स्वराज किसानों को सशक्त बनाता आ रहा है और खेती को बदलने व जीवन समृद्ध करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

श्री गगनजोत सिंह, सीईओ – स्वराज डिवीजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आगे कहा, “हमारे लिए स्वराज का हर ट्रैक्टर सिर्फ मशीन नहीं, बल्कि किसान की प्रगति का साथी है – भरोसेमंद प्रदर्शन, कम परिचालन लागत और उनकी जरूरतों के अनुसार समाधान के साथ। खेती समुदाय से हमारा गहरा जुड़ाव उनकी आकांक्षाओं, चुनौतियों और जीवनशैली को समझने से आता है। 25 लाख का यह आँकड़ा हमारी पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है और भारतीय किसानों को अधिक समृद्धि की ओर उनके सफर में और मज़बूती से सहयोग करने की प्रेरणा है।

Exit mobile version