Site icon

चंडीगढ़ में सार्वजनिक परिवहन को स्मार्ट बनाने की दिशा में CTU की पहल

Untitled design 21 1024x576 1 e1756133671459

चंडीगढ़ में सार्वजनिक परिवहन को स्मार्ट बनाने की दिशा में CTU की पहल

ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने बस यात्रा को और आसान बनाने के लिए नया कदम उठाया है। अब चंडीगढ़ के इंटर-स्टेट बस टर्मिनलों और शहर भर के बस क्यू शेल्टर्स पर QR कोड आधारित जर्नी प्लानिंग सुविधा शुरू की गई है।

इस सुविधा के जरिए यात्री किसी भी बस स्टॉप पर लगे QR कोड को स्कैन करके अपने स्मार्टफोन पर बसों का रियल-टाइम आगमन समय देख सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने गंतव्य तक जाने वाले मार्ग, बस नंबर और समय-सारणी की जानकारी भी तुरंत मिलेगी।

यह प्लेटफॉर्म यात्रियों के लिए एक वन-स्टॉप इंफॉर्मेशन सेंटर की तरह काम करेगा, जहां से वे आसानी से अपनी यात्रा की योजना बना पाएंगे।

इस तकनीक से चंडीगढ़ के लोग और यहां आने वाले पर्यटक, दोनों ही सार्वजनिक परिवहन का बेहतर और सुविधाजनक उपयोग कर सकेंगे।

Exit mobile version