Vivo MR Headset 2025: वीवो का पहला मिक्स्ड रियलिटी डिवाइस जल्द लॉन्च होगा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अगले साल अपना पहला Mixed Reality (MR) Headset लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान इसकी जानकारी दी। यह नया हेडसेट सीधा मुकाबला करेगा Apple Vision Pro और Samsung Project Moohan जैसे हाई-एंड MR डिवाइस से।
Vivo MR Headset कब आएगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो का पहला प्रोटोटाइप सितंबर 2025 में पेश किया जा सकता है। इसके बाद साल के अंत तक चीन के कई शहरों में इसका हाई-फ़िडेलिटी प्रोटोटाइप एक्सपीरियंस उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है।
Vivo MR Headset के फीचर्स (लीक्ड जानकारी)
टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, नया वीवो MR हेडसेट डिज़ाइन और फंक्शन में काफी हद तक Apple Vision Pro जैसा होगा। लेकिन उम्मीद है कि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो इसे Apple से भी आगे ले जाएंगे।
लॉन्च कंटेंट पर निर्भर करेगा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो के एक एग्जीक्यूटिव ने कहा है कि MR हेडसेट का लॉन्च पूरी तरह सपोर्टिंग कंटेंट इकोसिस्टम की तैयारी पर निर्भर करेगा।
Google का नया Android XR OS
इसी बीच, Google ने हाल ही में Android XR OS लॉन्च किया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम AR, VR और MR डिवाइस को सपोर्ट करेगा। इसमें Gemini AI Assistant और Circle to Search जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। इससे यूजर्स हेडसेट पहनकर ही लोकेशन, ऑब्जेक्ट और अन्य सवालों के जवाब पा सकेंगे।

