Site icon

पार्क अस्पताल मे रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी उपलब्ध

Screenshot 2025 08 22 19 23 00 14

पार्क अस्पताल मे रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी उपलब्ध

चंडीगढ़। पार्क अस्पताल ने 1000 से अधिक रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं । डायरेक्टर आर्थोपेडिक्स और रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी , डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ‘पार्क महोत्सव’ के तहत मरीजों को आगामी 30 सितंबर तक नि:शुल्क रोबोटिक तकनीक उपलब्ध करवाई जा रही है।

ज्ञात रहे कि पार्क हॉस्पिटल के अत्याधुनिक रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का नेतृत्व डॉ. भानु प्रताप सिंह सलूजा कर रहे हैं, जो 20 से अधिक वर्षों के अनुभव और 25000 से अधिक सफल ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं। पार्क हॉस्पिटल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो रोबो सूट, रोबो आई और हाथ से लैस है।

सलाहकार ऑर्थोपेडिक्स डॉ. अनिल कपूर वशिष्ठ ने बताया कि देश में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है। रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी 3डी ऑगमेंटेड रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सशक्त है, केवल 12-15 मिनट में पूरी हो जाती है। इसमें रक्त चढ़ाने, टांके और ड्रेन लगाने की आवश्यकता नहीं होती है।

सलाहकार ऑर्थोपेडिक्स अमन गर्ग ने कहा कि यह सर्जरी सिर्फ 3.5-4 इंच की छोटी चीरा विधि से की जाती है। मरीज सर्जरी के 4 घंटे बाद चल सकते हैं। मरीज अगले दिन सीढय़िां चढ़ सकते हैं, और पूरी रिकवरी 7-10 दिनों के भीतर होती है। उधर सलाहकार ऑर्थोपेडिक्स डॉ. विक्रमजीत बाठ ने कहा कि पार्क अस्पताल मे सभी प्रकार की रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी और स्पोर्ट्स इंजरी की सर्जरी नियमित रूप से की जा रही है।

Exit mobile version