Site icon

संसद ने ऑनलाइन गेमिंग बिल पास किया, अब सभी पैसे वाले गेम्स बैन होंगे।

Online Gaming Ban in India 2025 Bill e1755786552152

संसद ने ऑनलाइन गेमिंग बिल पास किया, अब सभी पैसे वाले गेम्स बैन होंगे।

संसद ने गुरुवार को “Promotion & Regulation of Online Gaming Bill, 2025” पास कर दिया। राज्यसभा ने इसे बिना बहस के मंजूरी दी, जबकि सदन में हंगामा चल रहा था। यह बिल इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेश किया था।

बिल का मुख्य प्रावधान

असर

इस कदम से जुए जैसी गतिविधियों और अवैध लेन-देन पर रोक लगेगी। वहीं, ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे इंडस्ट्री और खिलाड़ियों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।

Exit mobile version