Site icon

चण्डीगढ़ यूथ सर्किट द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशंस एंड यूथ पार्लियामेंट विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

Screenshot 2025 08 18 22 00 03 39

चण्डीगढ़ यूथ सर्किट द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशंस एंड यूथ पार्लियामेंट

चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ यूथ सर्किट की टीम द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशंस एंड यूथ पार्लियामेंट विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. राजेश गोयल, सेक्रेटरी, हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व प्राइवेट सेक्रेटरी ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्वदेशी अपनाना हमारे व्यापार, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय प्रगति पर गहरा प्रभाव डालता है तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में यह एक सशक्त कदम है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एएजी एडवोकेट गौरव जिंदल तथा एडवोकेट सरतेज नरूला, अध्यक्ष, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन भी उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त डाबला, राजीव, दिलबाग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलवाया गया।

Exit mobile version