Site icon

भारत में 16-इंच स्क्रीन वाला Samsung Galaxy Book 5 Pro लॉन्च—कीमत जानें।

Samsung Galaxy Book5 Pro 16 Specifications in India -16 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले

Samsung Galaxy Book5 Pro 16

Samsung Galaxy Book5 Pro 16-इंच भारत में लॉन्च: कीमत और फीचर्स

Samsung ने भारत में अपना नया Galaxy Book5 Pro लैपटॉप लॉन्च किया है, जो अब 16-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। इससे पहले यह मॉडल 14-इंच स्क्रीन वेरिएंट में उपलब्ध था। बड़े डिस्प्ले के अलावा बाकी फीचर्स लगभग समान हैं।

Samsung Galaxy Book5 Pro 16 Price in India

कंपनी ने Samsung Galaxy Book5 Pro 16 को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 1,44,990 रुपये है। वहीं, 32GB RAM + 1TB की स्टोरेज 1,76,990 रुपये है।

मुख्य फीचर्स:

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 2MP वेबकैम और डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं, जबकि क्वाड स्पीकर्स Dolby Atmos के साथ शानदार साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। यह लैपटॉप लंबे बैटरी बैकअप और हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर के साथ प्रोफेशनल और क्रिएटिव वर्क दोनों के लिए उपयुक्त है।

Exit mobile version