आजाद ड्रामेटिक क्लब ने नगर कीर्तन में लगाया भव्य लंगर; 6 क्विंटल साग और मक्की की रोटी का कराया

#bnnindianews

रिपोर्ट रोशन लाल शर्मा – आजाद ड्रामेटिक क्लब ने नगर कीर्तन में लगाया भव्य लंगर; 6 क्विंटल साग और मक्की की रोटी का कराया

चंडीगढ़, सेक्टर 20: गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व (या संबंधित अवसर) के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न हिस्सों में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर अपनी परंपरा को निभाते हुए आजाद ड्रामेटिक क्लब, सेक्टर 20 की ओर से विशाल लंगर लगाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

श्रद्धा और सेवा का संगम क्लब के सदस्यों ने मिलकर इस लंगर की सेवा संभाली। जानकारी के अनुसार, नगर कीर्तन में शामिल हजारों संगत के लिए विशेष रूप से 6 क्विंटल सरसों का साग और लगभग 2.30 क्विंटल मक्की की रोटियां तैयार की गई थीं। इसके साथ ही गुड़ और लस्सी का भी प्रबंध किया गया, जिसका संगत ने बड़े उत्साह के साथ आनंद लिया। IMG 20260103 WA0226

क्लब की सेवा भावना आजाद ड्रामेटिक क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि क्लब केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों (जैसे रामलीला) तक ही सीमित नहीं है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। कड़ाके की ठंड के बावजूद क्लब के वालंटियर्स सुबह से ही रोटियां बेलने और साग परोसने की सेवा में जुटे रहे।

नगर कीर्तन के मार्ग में श्रद्धालुओं ने इस पारंपरिक पंजाबी लंगर की जमकर प्रशंसा की। क्लब ने इस सफल आयोजन के लिए चंडीगढ़ प्रशासन और स्थानीय निवासियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस सेवा कार्य में अपना सहयोग दिया। IMG 20260103 WA0228

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »