अरावली इंटरनेशनल स्कूल में ‘महाभारत’ के प्रथम दिवस का भव्य मंचन

Bharat News Network: पंचकूला/पिंजौर, 31 अक्टूबर 2025: अरावली इंटरनेशनल स्कूल, पंचकूला में तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति ‘महाभारत’ का शुभारंभ जूनियर एवं मिडिल विंग के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। स्कूल के ओपन-एयर एम्फीथिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम ने संस्कृति, शिक्षा और कला का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।

WhatsApp Image 2025 10 31 at 5.33.43 PM
जूनियर एवं मिडिल विंग के विद्यार्थियों ने जीवंत की महाकाव्य की आरंभिक कथाएं

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री धन सिंह भड़ाना, चेयरमैन, उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति से जुड़ाव बढ़ाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सृजनशीलता भी विकसित करते हैं।

पहले दिन की प्रस्तुति ‘आरंभ’ शीर्षक पर आधारित थी, जिसमें राजा शांतनु के विवाह, भीष्म प्रतिज्ञा, धृतराष्ट्र, पांडु और विदुर का जन्म, कर्ण का आगमन, तथा गुरु द्रोणाचार्य द्वारा राजकुमारों को दी गई शिक्षा के प्रसंगों का प्रभावशाली चित्रण किया गया। बच्चों ने अपने भावपूर्ण अभिनय, संवाद-अभिव्यक्ति और मंच संचालन से दर्शकों का मन मोह लिया।

पारंपरिक संगीत, आकर्षक परिधान और उत्कृष्ट मंच सज्जा से सुसज्जित इस नाट्य प्रस्तुति ने विद्यालय की समग्र शिक्षा की भावना को साकार किया, जहाँ सांस्कृतिक समझ और कलात्मक अभिव्यक्ति को शिक्षा का अभिन्न अंग माना जाता है। प्रिंसिपल और सांस्कृतिक समिति के मार्गदर्शन में विद्यालय लगातार विद्यार्थियों को कला के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण और भावनात्मक विकास के अवसर प्रदान कर रहा है।

महाभारत की यह प्रस्तुति द्वितीय दिवस ‘प्रतिस्पर्धा और छल’ के प्रसंगों के साथ आगे बढ़ेगी, जिसमें इस महान गाथा के प्रमुख संघर्षों और मोड़ को दर्शाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »