भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से आज INSTITUTE FOR BLIND, SECTOR 26, CHANDIGARH

Bharat News Network:

भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से आज INSTITUTE FOR BLIND, SECTOR 26, CHANDIGARH, में आपदा प्रबन्धन पर एक वार्ता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री अजय जग्गा और श्री बलजिन्दर सिंह खैरा बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभागी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश शर्मा, PRINCIPAL, INSTITUTE FOR BLIND, SECTOR 26, CHANDIGARH ने की।
WhatsApp Image 2025 10 05 at 3.03.22 PM
श्री अनूप सरीन, समाजसेवी एवं संस्थापक, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान ने अपने स्वागत भाषण में बच्चों को प्रेरित किया और सम्मानित अतिथियों का परिचय दिया। श्री अजय जग्गा ने बच्चों को विस्तार से प्राकृतिक एवं मानव-जनित आपदाओं के बारे में और राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस दिशा में किये गये कार्य और विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दिव्यांग एवं दृष्टि-बाधित बच्चों को लेकर संविधान के विभिन्न प्रावधानों की भी चर्चा की। श्री बलजिन्दर सिंह खैरा अपने वक्तवय में बच्चों को उत्साहवर्धक कहानी के माध्यम से आपदा प्रबन्धन और उसमें आपस में सहयोग करने की भावना रखने की प्रेरणा दी। सभी बच्चों ने पूरे कार्यक्रम में बहुत दिलचस्पी से भाग लिया। अंत में स्कूल के प्रिंसीपल, श्री राकेश शर्मा जी ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और श्री अनूप सरीन, समाजसेवी एवं संस्थापक, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान एवं मुख्य अतिथियों का बहुत ही शिक्षाप्रद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया।

भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से सर्व श्री सुरेंदर पाल सिंह, तरसेम लाल अत्री, अतुल कपूर, नरेश गोयल और राजिन्दर कुमार की उपस्थिति प्रेरणादायक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »