होंडा ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरिंग बाइक, XL750 Transalp 2025 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है, इसकी बुकिंग होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है, जुलाई से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

मुख्य बातें:
-
इंजन:
755cc, पैरेलल-ट्विन इंजन, 90 bhp पावर और 75 Nm टॉर्क
-
राइडिंग मोड्स:
5 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल, यूजर)
-
फीचर्स:
ऑल-एलईडी लाइट्स, एबीएस, एचएसटीसी (Honda Selectable Torque Control), 5.0 इंच का फुल कलर टीएफटी स्क्रीन
-
सस्पेंशन:
43mm शोवा SFF-CA यूएसडी फोर्क्स (फ्रंट), प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन
-
ब्रेकिंग:
310mm ड्यूल डिस्क (फ्रंट), 256mm डिस्क (रियर)
-
डिजाइन:
नया विंडस्क्रीन, स्लीक डिजाइन
-
कलर ऑप्शंस:
Ross White और Graphite Black