अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं, तो थॉमसन का लेटेस्ट ऑफर आपके लिए जबरदस्त हो सकता है. कंपनी ने भारत में अपना नया 43-इंच QLED 4K Smart TV लॉन्च कर दिया है. इसके बेजल भी पतले हैं। इसके डिस्प्ले को HDR 10 और Dolby Atmos का सपोर्ट मिला है।, नए स्मार्ट टीवी में बेहतर साउंड के लिए 60W की पावर वाले स्पीकर दिए गए हैं। इनको Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround का सपोर्ट मिला है। स्मूथ वर्किंग के लिए टीवी में AI PQ चिप और ARM Cortex A55*4 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें गूगल इको-सिस्टम भी मिलता है।, कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाईफाई, एचडीएमआई, यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 दिया है। इसमें क्रोमकास्ट और AirPlay भी है। टीवी में गेमिंग पैड, हेडफोन और कीबोर्ड कनेक्ट करने की सुविधा दी है। इसके साथ टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।मनोरंजन के लिए टीवी में Netflix, Prime Video, JioHotstar, Apple TV, Voot, Zee5 और Sony LIV जैसे ओटीटी ऐप का एक्सेस दिया गया है। वहीं, यह टीवी गूगल टीवी (Google TV) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत सिर्फ 21,499 रुपये रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है.
भारत में लॉन्च हुआ Thomson का नया स्मार्ट टीवी, दमदार साउंड और शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ

Thomson का नया स्मार्ट टीवी