Apple फिर से कुछ नया लाने की तैयारी में है। इस बार iPhone 17 सीरीज आ रही है, जिसमें नए कलर्स, सिल्म डिजाइन और जबरदस्त कूलिंग सिस्टम हो सकता है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन दिखने में शानदार होगा और चलाने में भी पहले से ज्यादा अच्छा लगेगा।
Apple हर साल की तरह इस साल भी सितंबर में अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। ताजा लीक के अनुसार, iPhone 17 का डिजाइन लगभग iPhone 16 जैसा ही रहने वाला है, जिसमें दो रियर कैमरे एक पिल-शेप मॉड्यूल में वर्टिकल पोजिशन में लगे होंगे। यह डिजाइन पिछले कुछ iPhone मॉडल्स में देखा जा चुका है और इसे यूजर्स ने पसंद भी किया है। इसके अलावा माना जा रहा है कि Apple इस बार ‘Plus’ मॉडल को हटाकर एक नया मॉडल iPhone 17 Air लॉन्च कर सकता है जो पतला और प्रीमियम लुक के साथ आ सकता है।
कलर्स की बात करें तो…
मशहूर टिपस्टर Majin Bu के मुताबिक iPhone 17 के लिए Apple फिलहाल दो कलर्स की टेस्टिंग कर रहा है पर्पल और ग्रीन। इनमें से सिर्फ एक कलर को फाइनल किया जाएगा और संभावना है कि पर्पल कलर को चुना जाए क्योंकि यह पहले भी iPhone 14 में काफी फेमस रहा था। पर्पल कलर को “वाइब्रेंट और मॉडर्न” बताया गया है जबकि ग्रीन कलर को “नेचुरल और मिनिमलिस्ट” लुक देने वाला बताया गया है। पिछले कुछ सालों में बेस मॉडल iPhone कम से कम 5 कलर्स में लॉन्च होते आए हैं इसलिए iPhone 17 के साथ भी पिंक, ब्लैक, वाइट जैसे कलर्स भी आ सकते है।