BNN

डॉ. चंद्र त्रिखा के 80वें जन्मदिवस पर- ‘सृजन के शिखर’ का लोकार्पण

डॉ. चंद्र त्रिखा के 80वें जन्मदिवस पर- ‘सृजन के शिखर’ का लोकार्पण

डॉ. चंद्र त्रिखा के 80वें जन्मदिवस पर- ‘सृजन के शिखर’ का लोकार्पण

चंडीगढ़ / वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार डॉ. चंद्र त्रिखा के 80वें जन्मदिवस पर पंजाब कला भवन, सेक्टर-16 में आयोजित समारोह में ‘सृजन के शिखर – डॉ. चंद्र त्रिखा : वंदन अभिनंदन’ पुस्तक का लोकार्पण हुआ।स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में ग्रंथ का विमोचन किया और कहा,“डॉ. त्रिखा जैसे लेखक समाज की आत्मा को जाग्रत करते हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व अनूठा प्रयोग करते हुए सभी को अपने अपने फोन पर और चैट जीपीटी पर से डॉ. त्रिखा पर कविताएं रचने को कहा व उनमें से कुछ कविताओं को पढ़ा भी : प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, डॉ. लालचंद गुप्त, आर. विमला, डॉ. स्मृति वशिष्ठ, ओंकार चौधरी, डॉ. शमीम शर्मा और डॉ. माधव कौशिक सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने डॉ. त्रिखा के साहित्यिक योगदान को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संयोजन सुमेधा कटारिया और डॉ. माधव कौशिक ने किया। आयोजन में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों और प्रशंसकों ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया।डॉ. अर्चना कटारिया ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

Exit mobile version