BNN

अस्पताल में कराया गया भर्ती , सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत ; जानें क्या हुई है तकलीफ

कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. पेट से जुड़ी तकलीफ की वजह से उन्हें रविवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर बताई गई है. वे 7 जून को भी वह शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रूटीन चेकअप के लिए गई थीं. इससे पहले, फरवरी 2025 में भी पेट की समस्या के कारण उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी उम्र (78 वर्ष) को देखते हुए वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल जाती रहती हैं.

Exit mobile version