ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग नए दौर में प्रवेश कर चुकी है. संघर्ष शुरू होने के आठवें दिन भी दोनों देश एक-दूसरे पर बड़े स्तर पर हमले कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक, गुरुवार को इजरायल ने ईरान पर रात भर हमले किए, जिसमें अराक के पास एक रिएक्टर, नतांज़ के पास एक सुविधा और खोंडब हेवी-वाटर रिसर्च साइट के नज़दीकी इलाकों को निशाना बनाया गया, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का हिस्सा हैं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने मिसाइलें दागीं, जो इजरायल में एक मेडिकल बिल्डिंग पर गिरीं और आस-पास के अपार्टमेंट को नुकसान पहुंचा. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को ‘अब और जिंदा रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती’, उन पर अस्पतालों पर हमले करने और इजरायल के विनाश की मांग करने का आरोप लगाया. इस बीच, ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए करीब 100 भारतीय छात्र दिल्ली पहुंचे.
ईरान के आसमान में इजरायल के 60 फाइटर जेट्स, ईरानी हमले से माइक्रोसॉफ्ट दफ्तर के पास लगी आग

ईरान के तेहरान में देश के सरकारी प्रसारक IRIB बिल्डिंग पर इजरायली हमले के बाद उठता धुआं (तस्वीर: रॉयटर्स)