इम्पैक्ट 3080 सम्मेलन में रोटरैक्ट युवाओं ने दिखाई सामाजिक सेवा की मिसाल

WhatsApp Image 2025 06 22 at 6.56.23 PM

पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में रक्तदान शिविरों में 1800 से अधिक यूनिट ब्लड का संग्रह व 2 लाख से अधिक सेनेटरी पैड्स का वितरण एवं अन्य सामाजिक रचनात्मक कामों को गिनाया

चण्डीगढ़ : सेवा और युवा नेतृत्व का भव्य उत्सव, रोटरैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3080 का वार्षिक जिला सम्मेलन इम्पैक्ट 3080 आज क्रिड (सेंटर फॉर रिसर्च इन रूरल एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट), सेक्टर 19 में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के विभिन्न रोटरैक्ट क्लबों के 150 से अधिक प्रेसिडेंट्स और सेक्रेटरीज़ ने भाग लिया और अपने क्लबों द्वारा वर्षभर किए गए सामाजिक कार्यों की प्रस्तुतियां दीं।

पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर ऋषभ ने बताया कि रक्तदान शिविरों में 1800 से अधिक यूनिट ब्लड का संग्रह, 2 लाख से अधिक सेनेटरी पैड्स का वितरण और स्वच्छता, स्वास्थ्य व सतत विकास पर जागरूकता अभियान — ये सभी कार्य दर्शाते हैं कि किस प्रकार संगठित युवा शक्ति समाज में ठोस परिवर्तन ला सकती है।

डिस्ट्रिक्ट रोटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव (डीआरआर) रोटरैक्टर शशांक कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि आज के युवा असाधारण कार्य कर रहे हैं। रोटरैक्ट के माध्यम से उन्हें नेतृत्व, सहानुभूति और कर्म की शक्ति का अनुभव हो रहा है। हमने जो प्रभाव डाला है, वह एकजुट युवा प्रयासों का परिणाम है।

क्रिड की डायरेक्टर बिंदु दुग्गल ने युवाओं के जमीनी स्तर पर जुड़ाव की सराहना करते हुए कहा कि रोटरैक्टर्स यह सिद्ध कर रहे हैं कि युवा केवल दर्शक नहीं, बल्कि सामाजिक समस्याओं के समाधानकर्ता हैं। इनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता दिल को छू लेने वाली है।

डिस्ट्रिक्ट रोटरैक्ट कमेटी चेयर रोटेरियन मोहित सिंघला ने कहा ने कहा कि संख्या में शक्ति होती है, लेकिन आज हमने दृष्टिकोण में शक्ति देखी। हर क्लब की कहानी एक बड़े सेवा आंदोलन का हिस्सा है, और डीआरआर शशांक के नेतृत्व में यह जिला वास्तव में प्रभावशाली रहा है।”

रोटेरियन एस.पी. ओझा, जिन्होंने 2 लाख से अधिक सेनेटरी पैड्स दान कर हाइजीन अभियान में युवाओं का साथ दिया, ने कहा:
“ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी स्वास्थ्य एक उपेक्षित विषय है। इन युवाओं ने इसे संवेदनशीलता और साहस के साथ अपनाया। उनका यह कार्य सराहनीय है।”

इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरैक्ट क्लब चंडीगढ़ हिमालयन द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्ष रोटरैक्टर व्यक्त्या कटोच और महासचिव रोटरैक्टर इशनीत कौर थीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सामूहिक सत्र और आपसी संवाद ने इसे और भी जीवंत बना दिया।

इल्युमिनेट, इंस्पायर, इग्नाइट, इंपैक्ट की थीम के तहत आयोजित यह सम्मेलन इस बात का प्रमाण है कि आज के युवा केवल कल के नेता नहीं, बल्कि आज ही बदलाव के वाहक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »