इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल द्वारा ब्रैंडिंग और सेल्फी प्वाइंट का भव्य उद्घाटन

कला, पर्यावरण और सामाजिक सेवा के संगम पर क्लब एक प्रेरणादायक पहल: सरबानी दत्ता

मोहाली, 1 जुलाई 2025: इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल द्वारा आज मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, फेज़ 10, मोहाली के समीप एक खाली स्थान पर ब्रैंडिंग और सेल्फी प्वाइंट का भव्य उद्घाटन किया गया। यह आयोजन क्लब की सामाजिक जागरूकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाने वाली एक प्रेरणादायक पहल बनकर उभरा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज़ेडसीसी ऊषा शर्मा और मोहाली के वार्ड नंबर 16 से नगर पार्षद नरपींदर सिंह रंगी थे, जिन्होंने इस स्थल का उद्घाटन किया और क्लब के प्रयासों की सराहना की।

इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता ने साझा किया कि यह सेल्फी प्वाइंट कभी एक सुनसान और उपेक्षित ज़मीन थी, जिसे इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की टीम ने मेहनत और समर्पण से एक जीवंत और अर्थपूर्ण स्थान में बदल दिया।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल एक सुंदर स्थान बनाना नहीं था, बल्कि ऐसा प्रतीकात्मक स्थल तैयार करना था, जो पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा दे। इस थीम में वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए घर बनाना और विशेष रूप से प्लास्टिक के जिम्मेदार निपटान को बढ़ावा देना शामिल है। यह स्थान स्वच्छ वायु और जैव विविधता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस नई पहल के संदेश को व्यापक स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता, वाईस प्रेसिडेंट वीरेन्द्र कौर, सेक्रेटरी कुलविंदर कौर, ट्रेजरार मोनिका गुप्ता, आईएसओ सुमन गुप्ता, एडिटर निशा, जॉइंट सेक्रेटरी शिवाली अरोड़ा तथा सब कमेटी सदस्यों में वीना बंसल, रेनू मेहंदीरत्ता, संगीता बंसल, सुखप्रीत कौर और सतिंदर कौर उपस्थित रहीं।

समारोह का समापन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करने और सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद अर्पित करने के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »