होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जून 2025 के बिक्री आँकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने इस महीने कुल 4,29,147 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 3,88,812 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 40,335 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान HMSI की कुल बिक्री 13,75,120 यूनिट्स रही, जिसमें 12,28,961 यूनिट्स घरेलू स्तर पर और 1,46,159 यूनिट्स का निर्यात किया गया।
मोटरस्पोर्ट्स में प्रदर्शन
जून 2025 में MotoGP के रोमांचक रेस इवेंट्स स्पेन (अरागॉन), इटली और नीदरलैंड्स में आयोजित हुए। इसके अलावा, IDEMITSU होंडा इंडिया टैलेंट कप CB300F के पहले राउंड में चेन्नई में हुए मुकाबलों में होंडा रेसिंग इंडिया के युवा राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।
CSR और पर्यावरण सप्ताह 2025 के तहत 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से शुरू होकर, HMSI ने देशभर में पर्यावरण सप्ताह 2025 मनाया। कंपनी के डीलरशिप और सर्विस आउटलेट्स ने स्थानीय ग्राहकों और समुदाय के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान, प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम और डीलरशिप पर आने वाले ग्राहकों को पौधों का वितरण किया गया।
होंडा इंडिया फाउंडेशन ने गुरुग्राम स्थित होंडा सामाजिक विकास केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया। इस अवसर पर आस-पास के गांवों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और योग सत्र में शामिल होकर स्वास्थ्य, मानसिक शांति और सामूहिक कल्याण को अपनाया।