BNN

पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस व बीएसएफ के साथ मिलकर कार्रवाई की

पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस व बीएसएफ के साथ मिलकर कार्रवाई की

पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस व बीएसएफ के साथ मिलकर कार्रवाई की

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने बीएसएफ तथा राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए संयुक्त आप्रेशन के दौरान 60 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस तथा बीएसएफ के साथ मिलकर अमृतसर कमिश्नरेट क्षेत्र में एक ऑपरेशन चलाया। जिसमें पुलिस द्वारा कुल 60 किलो 302 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट को पाकिस्तान में बड़ा स्मगलर तनवीर शाह और कनाडा में रहता स्मगलर जोबन कलेर संचालित कर रहा था।

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें ड्रग तस्कर, ट्रैफिकर तथा हवाला ऑपरेटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अभी और कई जगह छापेमारी की जा रही है। इस मामले में कई लोगों के लिप्त होने के सुराग मिले हैं।,

Exit mobile version